वैसे तो ये हर जानवर का स्वभाव होता है कि वो अपने से बड़े जानवर को देखकर डरता है और अपने पालने वाले के आश्रय को तलाशता है. लेकिन ये स्वभाव इस खास नस्ल की बकरी में ज्यादा देखा जाता है. इतना ही नहीं ये हयुमन टच को बहुत पसंद करती है. अगर पशुपालक इन्हें छूता है और इनके शरीर को सहलाता है या मालिश करता है तो ये बहुत खुश होती हैं. जमनापारी नस्ल की ये बकरी उम्मीद करती है कि दिन में कम से कम एक बार तो उसकी देखभाल करने वाला पशुपालक उसके पास आए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today