Advertisement
मुर्गी पालन करना है तो वीडियो में जानें किन बातों का रखें ध्यान

मुर्गी पालन करना है तो वीडियो में जानें किन बातों का रखें ध्यान

कॉकरेल (Cockerel) और बॉयलर मुर्गी (broiler Hen) पालन करने वाले किसान हमेशा कनफ़्यूज़ रहते है की वह कौन सी मुर्गी का पालन करें. वहीं किसान हरेंद्र प्रताप सिंह (harendra pratap singh) बताते हैं कि कॉकरेल मुर्गी एक किलो से ज़्यादा तैयार होने में तीन महीने तक का समय लेते हैं साथ ही इनके ऊपर खर्च 120 रुपए तक लग जाता है. वहीं ये मुर्गी बाज़ार में 200 से 250 रुपए से अधिक मूल्य में बिकती हैं. कॉकरेल मुर्गी बॉयलर की तुलना में कम बीमार पड़ते है. इस वीडियो में जानिए कि अगर आप मुर्गी पालन करना चाहते है तो आप कौन सी मुर्गी का चयन करें जिससे आपको बेहतर मुनाफा मिले.