जिस तरह आप अपने घर के सदस्यों से लगाव रखते है उसी तरह मनुष्य का पशुओं (animals) से और पशुओं का मनुष्य से लगाव होता है. अगर आप उनके साथ अच्छा व्यवहार (behaviour) नहीं रखते है तो उनकी सेहत और दुग्ध उत्पादन पर भी असर पड़ता है. और अगर आपका व्यवहार जानवरों के प्रति अच्छा है तो वो स्वस्थ्य रहते है.इन्ही सब बातों पर हमारे संवाददाता अंकित शर्मा ने पशु चिकित्सक (veterinary doctor) डॉ दुष्यंत यादव (dr.dushyant yadav) से बात की और जाना कि कैसे आपका व्यवहार पशुओं के स्वास्थ्य पर असर ड़ालता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today