Advertisement
कम खर्च में ऐसे बढ़ेगा मनपसंद बकरे-बकरियों का कुनबा, जानें तकनीक, देखें वीडियो

कम खर्च में ऐसे बढ़ेगा मनपसंद बकरे-बकरियों का कुनबा, जानें तकनीक, देखें वीडियो

 

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थासन (सीआईआरजी), मथुरा की कोशिशों से अब कम खर्च में मनपसंद बकरे-बकरियों का कुनबा और बड़ा हो जाएगा. ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीआईआरजी ने कुछ खास किया हो. अभी कुछ वक्ता पहले ही देश में पहली बार लैप्रोस्को पिक तकनीक का इस्तेमाल कर बकरी में आर्टिफिशल इंसेमीनेशन कराया है. जिसके बाद एक नर मेमने जन्म लिया. इस तकनीक से बकरियों की ब्रीड को भी बचाया जा सकेगा. इतना ही नहीं सिर्फ 25 रुपये में हीट पर आई बकरी गाभिन हो जाएगी, वो भी एक हेल्दी और मनपसंद बकरे से.