मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मुंगेर जिले में पहली बार केज कल्चर तकनीक का उपयोग कर मछली उत्पादन शुरू किया जा रहा है. केज कल्चर को नेट पेन कल्चर भी कहा जाता है. इसके लिए खड़गपुर झील का चयन किया गया है और पानी पर 17 यूनिट फ्लोटिंग केज लगाए गए हैं. जहां केज कल्चर तकनीक का उपयोग कर मछली पालन शुरू किया जा रहा है.
fish farming use cage technique to earn more profit know-how
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today