Advertisement
Video: स्मार्ट वॉच की तरह काम करती है 'काउ मॉनिटर बेल्ट', जानें इसके फायदे

Video: स्मार्ट वॉच की तरह काम करती है 'काउ मॉनिटर बेल्ट', जानें इसके फायदे

इंसानों के लिए जिस तरह इन दिनों बाजार में अलग-अलग तरह की स्मार्ट वॉच उपलब्ध हैं. जिनकी मदद से हार्ट रेट से लेकर शरीर में ऑक्सीजन का लेवल की जानकारी भी मिलती है. गायों के लिए भी काऊ मॉनिटर सिस्टम नाम की एक बेल्ट तैयार कर ली गई है. इस बेल्ट को तैयार करने में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (National Dairy Development Board) की अहम भूमिका है, जिसकी मदद से गाय की धड़कन और बीमारियों के लक्षण भी पता चल सकेंगे. यहां तक कि गाय अगर बाहर भी चली जाए तो इस बेल्ट में लगे जीपीएस के माध्यम से उसे बड़ी आसानी से ढूंढा जा सकता है . इसमें लगी बैटरी भी 3 साल तक काम करती है. देखिए हमारे संवाददाता धर्मेंद्र सिंह की ये वीडियो.