Advertisement
Black Bengal Goats: ब्लैक बंगाल गोट्स क्यों हैं खास, यहां जानें सबकुछ

Black Bengal Goats: ब्लैक बंगाल गोट्स क्यों हैं खास, यहां जानें सबकुछ

 

आपने ब्लैक बंगाल गोट्स के बारे में तो जरूर सुना होगा. लेकिन आज हम आपको इसकी कुछ दिलचस्प जानकारी देते हैं. इसे गरीबों और भूमिहीनों के लिए वरदान माना जाता है, क्योंकि क्योंकि बाकी बकरियों की तुलना में इसे मिल्क, मीट और स्किन प्रोडक्शन के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. अगर इसके वजन की बात करें तो व्यसक नर का वजन करीब 18 से 20 किलो ग्राम का होता है. इसके साथ ही मादा का वजन 15 से 18 किलो ग्राम का होता है. देखिए ये रिपोर्ट