Advertisement
Bihar सरकार उठा रही है ये कदम, पशुपालन में किसानों को होगा फायदा, देखें Video

Bihar सरकार उठा रही है ये कदम, पशुपालन में किसानों को होगा फायदा, देखें Video

देशभर में पशुपालन बड़े पैमाने पर की जाती है. इसको लेकर सरकार भी कदम उठा रही है. वहीं पशुपालन के क्षेत्र में बिहार सरकार ने कई तरह की योजना शुरू की है. वहीं पहली बार देसी गाय को लेकर योजना की शुरुआत की गई है. इसके साथ ही आने वाले समय में A 2 मिल्क को लेकर जहां लोगों के बीच मांग है. लेकिन आने वाले समय में बिहार सरकार के द्वारा A 2 मिल्क सभी के पास आसानी से पहुंचे . इसको लेकर भी कार्य करने जा रही है.