Advertisement
महिला किसान का दावा गायों की सेवा से दूर हुईं गंभीर बीमारियां, देखें वीडियो

महिला किसान का दावा गायों की सेवा से दूर हुईं गंभीर बीमारियां, देखें वीडियो

हरियाणा के झज्जर में रहने वाली रेणु सांगवान गौपालन के जरिए एक मिसाल कायम कर रही हैं. वह और उनकी बेटी बीते 6 साल से गोकुल फार्म का संचालन कर रही हैं. यहां वह गायों के संरक्षण और संवर्धन पर भी काम कर रही हैं. उनका दावा है कि गौसेवा करके गंभीर बीमारियां भी दूर होती हैं. वह अपनी गायों से बच्चों की तरह प्यार करती हैं और उन्हें उनके नाम से ही बुलाती हैं. रेणु सांगवान का यहां तक दावा है कि वह हर रोज गौमूत्र पीती हैं और इससे उनके सेहत में सुधार होने के साथ ही चश्मा भी उतर गया है.