Milk Quality: डेयरी फार्म से लेकर बाजार में बेचने तक दूध को ऐसे करें स्टोर, पढ़ें डिटेल 

Milk Quality: डेयरी फार्म से लेकर बाजार में बेचने तक दूध को ऐसे करें स्टोर, पढ़ें डिटेल 

पशुओं का दूध मशीन से निकालने का चलन अभी शुरू हुआ है. मशीन का इस्तेमाल भी वहां हो रहा है जहां पशुओं की संख्या ज्यादा है. वर्ना आज भी गांव-देहात ही नहीं शहरों में हाथ से ही पशुओं का दूध निकाला जा रहा है. इसी को लेकर केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने कुछ टिप्स जारी किए हैं.

Advertisement
Milk Quality: डेयरी फार्म से लेकर बाजार में बेचने तक दूध को ऐसे करें स्टोर, पढ़ें डिटेल राजकुमारी अब पशुओं की संख्या बढ़ाने की तैयारी में हैं.

दूध का एक-एक घूंट हेल्दी हो इसके लिए जरूरी है कि गाय-भैंस का दूध दुहाने से लेकर उसे बाजार में पहुंचाने तक सही तरीके से स्टोर किया जाए. ये कहना है केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय का. हाल में मंत्रालय ने दूध की क्वालिटी को कैसे बरकरार रखा जाए इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ टिप्स जारी किए हैं. मंत्रालय का ये भी कहना है कि जब लोगों को क्वालिटी का दूध और उससे बने प्रोडक्ट मिलेंगे तो डिमांड खुद बा खुद बढ़ने लगेगी. एनीमल एक्सपर्ट का कहना है कि हाथ से दूध निकालने के दौरान बहुत ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. 

गांव-देहात ही नहीं शहरों में आज भी हाथ से ही पशुओं का दूध निकाला जा रहा है. हाथ से दूध निकालने के दौरान बरती गई छोटी सी लापरवाही भी पशु के साथ ही दूध पीने वाले को भी बीमार कर सकती है. पशु चिकित्सक बताते हैं कि अगर दूध निकालने से पहले हाथों को ठीक ढंग से नहीं धोया है तो पशु को जानलेवा थनैला बीमारी भी हो सकती है. 

गाय-भैंस का दूध निकालने जरूर बरतें ये सावधानियां 

  • दूध निकालने से पहले हर रोज पशु के खुरों की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए.
  • पशु के शरीर से धूल, मिट्टी, गोबर और टूटे हुए बाल को झाड़ दें. 
  • पशु के शरीर की धूल, मिट्टी, गोबर और टूटे हुए बाल दूध को संक्रमित कर सकते हैं.
  • दूध निकालने से पहले और बाद में थनों को कीटाणु रोधी दवाई के घोल से धोएं. 
  • दूध निकालने वक्त अपने हाथों को सूखा रखें. कपड़े से साफ कर लें. 
  • पशु का दूध अंगूठा बाहर करके बंद मुट्ठी से ही निकालें. 
  • पशु की ल्योटी के पास बढ़े हुए बालों को काट देना चाहिए.
  • दूध निकालने से पहले ल्योटि-थनों को साफ कपड़े से पोछना चाहिए.
  • दूध निकालने का सुबह-शाम का वक्त तय रखें.
  • छह-सात मिनट में पशु का सारा दूध निकाल लें.
  • दूध के बर्तन को साफ और गर्म पानी से धोयें. 

दूध निकालते जरूर रखें इस बात का खास ख्याल 

डेयरी एक्सपर्ट का कहना है कि बहुत कम चांस इस बात के होते हैं कि पशु के अंदर से दूध संक्रमित निकले. असल में पशुपालक की कुछ गलतियों और मिलावट के चलते ही दूध संक्रमित होता है. यही वजह है कि दूध बहुत देर तक नहीं चलता और खराब हो जाता है. लेकिन छोटी-छोटी सावधानियों से इस तरह की गलतियां सुधारी जा सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें- Animal Care: MVU और Helpline नंबर 1962 से ऐसे आसान हुआ पशुपालन, पढ़ें डिटेल 

 

POST A COMMENT