Indian Poultry: अल्लाना ग्रुप ने पोल्ट्री में बढ़ाया दखल, 300 करोड़ रुपये में खरीदी ये कंपनी

Indian Poultry: अल्लाना ग्रुप ने पोल्ट्री में बढ़ाया दखल, 300 करोड़ रुपये में खरीदी ये कंपनी

अल्लाना ग्रुप की कंपनी की कंपनी इंडियन पोल्ट्री अलायंस (आईपीए) देश में एक बेहतर और टिकाऊ पोल्ट्री मार्किट बनाना है. इसके लिए मॉडर्न फेसेलिटीज में निवेश कर रही है. देश में चार हजार रिटेल स्टोरों का नेटवर्क तैयार कर कंज्यूमर को ताजे, हाई क्वालिटी वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट तक आसान पहुंच दंगे.

Advertisement
Indian Poultry: अल्लाना ग्रुप ने पोल्ट्री में बढ़ाया दखल, 300 करोड़ रुपये में खरीदी ये कंपनीकंपनी ने कहा है कि वह केरल से लेकर, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के शहरों में कारोबार को फैलाएगी.

बीते साल पोल्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले अल्लाना ग्रुप ने एक और बड़ा धमाका किया है. अब इस ग्रुप ने 300 करोड़ रुपये में एक बड़ी एनीमल फीड बनाने वाली कंपनी को खरीदकर पोल्ट्री सेक्टर में अपना दखल और बढ़ा लिया है. बफैलो मीट एक्सपोर्ट में अल्लाना ग्रुप देश की बड़ी कंपनी है. इसी ग्रुप की कंपनी इंडियन पोल्ट्री अलायंस (आईपीए) ने बीते साल नवंबर में ही पोल्ट्री सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए थे. अब इस बड़ी कंपनी को खरीदने के बाद अल्लाना ग्रुप की आईपीए अपने क्षेत्र को और बढ़ाएगी. 

आईपीए फीड की खरीदी गई इस नई कंपनी में 200 करोड़ रुपये का निवेश कर इसे और बढ़ाने का काम करेगी. आईपीए ने जिस कंपनी क्वालिटी एनीमल फीड को खरीदा है वो 42 साल पुरानी कंपनी है. पश्चिपम और दक्षि‍ण भारत में कंपनी का बड़ा कारोबार है. कंपनी फीड के अलावा सोया प्रोसेसिंग, पोल्ट्री ब्रीडिंग, हैचरी, इंटीग्रेटेड पोल्ट्री ब्रॉयलर फार्मिंग और पोल्ट्री प्रोडक्ट वैल्यू एडिशन पर काम कर रही थी. 

दो हजार करोड़ और निवेश करेगी आईपीए 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो क्वालिटी फीड को 300 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद आईपीए आने वाले तीन साल में दो हजार करोड़ रुपये का और निवेश करेगी. इस निवेश के साथ कंपनी सात मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, इंटीग्रेटेड एडवांस टेक्नोलॉजी, कोल्ड चैन लॉजिस्टिक और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार करेगी. आईपीए के एमडी मोईज चूनावाला का कहना है कि दो हजार करोड़ रुपये का ये निवेश हमे देश के मेट्रोपोलिन सिटी के बाजार और एक्सपोर्ट में बहुत मदद करेगा. अभी इस साल हम तीन और कंपनियां खरीदने का प्लान कर रहे हैं. 

2024 में ये ऐलान कर चुकी है आईपीए 

पोल्ट्री इंडिया एक्सपो, हैदराबाद में अल्लाना ग्रुप ने अपनी कंपी आईपीए के पोल्ट्री में उतारा था. 120 करोड़ डॉलर के निवेश से इस कंपनी की शुरुआत की थी. कंपनी के एमडी मोईज चूनावाला का कहना था कि हमने पोल्ट्री सेक्टर में कारोबार के जरिए साल 2026 तक वह 30 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल करने का टारगेट रखा है. आईपीए का लक्ष्य मॉडर्न प्रॉसेसिंग टेक्नोलॉजी के जरिए पोल्ट्री उत्पादन और खपत को बढ़ावा देना है. भारतीय पोल्ट्री अलायंस में ब्रीडर फार्म, हैचरी, प्लांट, ब्रॉयलर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, वैल्यू एडेड प्रोडक्ट और रेंडरिंग प्लांट सहित एंड टू एंड ऑपरेशन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड  

ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट

 

POST A COMMENT