गर्मी में पोल्ट्री बिजनेस को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी टिप्स, पढ़ें क्या करना है-क्या नहीं 

गर्मी में पोल्ट्री बिजनेस को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी टिप्स, पढ़ें क्या करना है-क्या नहीं 

गर्मी के मौसम में मुर्गी पालन करने वालों के लिए जरूरी है, कि इस मौसम में अधिक तापमान के कारण होने वाले दुष्प्रभावों से मुर्गियों को बचाया जाए, क्योंकि गर्मी अधिक बढ़ने से मुर्गियों की मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है. बढ़ते तापमान के कारण मुर्गियों में हीट स्ट्रोक, डायरिया और मृत्यु दर बढ़ने का खतरा रहता है.

Advertisement
गर्मी में पोल्ट्री बिजनेस को नुकसान से बचाने के लिए जरूरी टिप्स, पढ़ें क्या करना है-क्या नहीं गर्मियों में पोल्ट्री बिजनेस को भारी नुकसान का खतरा

आप चाहें खेती करते हों या पशुपालन, मुर्गीपालन या मछलीपालन. वक्त के साथ, तकनीक के साथ चलना बेहद ज़रूरी है. इसके साथ ही आपको मौसम का भी खयाल रखना होगा. बदलते मौसम में बदलाव जरूरी है. इसलिए गर्मी के मौसम में मुर्गी पालन करने वालों के लिए जरूरी है कि इस मौसम में अधिक तापमान के कारण होने वाले दुष्प्रभावों से मुर्गियों को बचाया जाए, क्योंकि गर्मी अधिक बढ़ने से मुर्गियों की मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है. बढ़ते तापमान के कारण मुर्गियों में हीट स्ट्रोक, डायरिया और मृत्यु दर बढ़ने का खतरा रहता है.

कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा, आजमगढ़ के हेड और पोल्ट्री विशेषज्ञ डॉ. एल सी. वर्मा ने गर्मी में मुर्गियों की देखभाल के लिए कुछ अहम सुझाव दिए हैं, जिनका पालन करके आप अपने पोल्ट्री फार्म को नुकसान से बचा सकते हैं.

गर्मी में नुकसान से बचाने के खास उपाय

गर्मी के मौसम में पानी की खपत बहुत ही ज्यादा होती है क्योंकि मुर्गियां ज्यादा मात्रा में पानी पीती हैं. इसलिए मुर्गियों को बार-बार साफ-सुथरा और ताजा पानी देते रहना चाहिए. पानी को अधिक समय तक ठंडा रखने के लिए मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करें. प्लास्टिक, जस्ता या स्टील के बर्तनों का उपयोग गर्मी में न करें. गर्मी में हीट स्ट्रोक और डायरिया से बचाव के लिए मुर्गियों को इलेक्ट्रॉल पाउडर दें.

ये भी पढ़ें: Pica: पशु अगर गोबर-मिट्टी, कपड़ा-कागज खा रहा है तो अलर्ट हो जाएं, खतरनाक है ये बीमारी

गर्मी में पोल्ट्री फार्म के लिए ये जरूरी है

  1. गर्मी में पोल्ट्री बर्ड्स का खास ध्यान रखना होता है. जैसे इनके आवास के दरवाजे या खिड़कियों पर पर्दा हटा दें.
  2. ज्यादा गर्मी पड़ने पर फैन की व्यवस्था करें.
  3. इसके साथ ही लू से बचाने के लिए चारों तरफ टाट के बोरे लगाकर पानी का छिड़काव करें. 
  4. पोल्ट्री शेड के ऊपर पराली बिछाएं और उस पर फॉगर की मदद से पानी का छिड़काव करें. इससे शेड का तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है.
  5. गर्मी अधिक होने पर शेड पर दिन में 3-4 बार पानी छिड़कें.

गर्मी में रखें ये खास सावधानियां 

शुरुआत के दिनों में पोषक आहार दें. अधिक गर्मी में मुर्गियों को आहार हमेशा सुबह और शाम को दें.

अगर  तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो, तो सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दाना न डालें.

गर्मी के समय में मुर्गियों को आहार में अधिक मात्रा में विटामिन और मिनरल शामिल करें, खासकर विटामिन ई और विटामिन सी, जो गर्मी के तनाव को कम करते हैं.

अपनाएं ये खास टिप्स

  • गर्मियों में मुर्गियों का बिछावन 2 इंच से अधिक नहीं होना चाहिए और यदि बिछावन पुराना हो जाए तो उसे बदल दें.
  • गर्मियों में मुर्गियों को अधिक जगह और ताजा पानी उपलब्ध कराएं.
  • अधिक गर्मी में पोल्ट्री शेड में मुर्गियों की संख्या को 25 से 30 प्रतिशत तक कम कर दें ताकि उन्हें फीड और पानी के लिए इकट्ठा न होना पड़े और हानिकारक गैस अमोनिया का निर्माण कम हो, जिससे तापमान कम रहे.
  • पोल्ट्री शेड में मुर्गियों की अधिक भीड़ से बचें. 

इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने ब्रायलर और लेयर पोल्ट्री को गर्मी से सुरक्षित रख सकते हैं और नुकसान से बचकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Poultry Chicken: बाजार में आ रहा है मिलावटी मुर्गा, कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे, ऐसे करें पहचान 

 

POST A COMMENT