केन्द्र सरकार ने दूध से जुड़ी एक योजना के बारे में लोकसभा में बोलते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. केन्द्रीय मत्सयपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला का कहना है कि इस योजना के लागू होने से बीते 8 साल में 74 मिलियन टन से ज्यादा दूध का उत्पादन बढ़ा है. साल 2021-22 में हुए दूध उत्पा्दन की कीमत 9.32 लाख करोड़ रुपये थी. यह एग्रीकल्चर में किसी भी उत्पा दन से ज्यादा है. गेहूं और धान की लागत जोड़ने पर भी इतनी नहीं होती है.
डेयरी मंत्री परषोत्तमम रूपाला ने लोकसभा में यह भी बताया कि दूध से जुड़ी राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना देश में दूध की जरूरत को तो पूरा कर ही रही है, साथ में दूध उत्पादन को और उन्नत बना रही है. देश के 13 राज्यों में 16 गोकुल ग्राम बनाए गए हैं. मंत्रालय की 2021-22 की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक आज देश के कुल दूध उत्पादन में देश के 5 बड़े राज्य 52.72 फीसद दूध का योगदान दे रहे हैं. गौरतलब रहे कृष्णकाल में दूध की सप्लाई मथुरा के पास स्थित गोकुल गांव से हुआ करती थी.
मंगलवार को परषोत्तलम रूपाला ने लोकसभा में सांसद गणेश सिंह के एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि गोकुल ग्राम एक ऐसी दूध योजना है जिसके चलते दूध उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. साल 2014-15 में देश के अंदर दूध उत्पादन 146.31 मिलियन टन था, जो 2021-22 में बढ़कर 220.78 मिलियन टन पर पहुंच गया है. 8 साल के वक्त में 74 मिलियन टन से ज्यादा दूध का उत्पादन बढ़ा है.
केन्द्र सरकार ने देश के 13 राज्यों में कुल 16 गोकुल ग्राम की स्थापना की है. कर्नाटक से लेकर हिमाचल प्रदेश तक गोकुल ग्राम बनाए गए हैं. आंध्रा प्रदेश-तेलंगाना में 1.1 गोकुल ग्राम बनाया गया है. वहीं गुजरात में एक, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, अरुणाचल, बिहार और छत्तीसगढ़ में 1-1 बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में 3 और महाराष्ट्र् में 2 गोकुल ग्राम बनाए गए हैं. कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में 1-1 गोकुल ग्राम बनाए गए हैं.
केन्द्रीय मत्सयपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की साल 2021 में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल दूध उत्पादन 210 मिलियन टन था. जिसमे अच्छी बात यह है कि कुल दूध उत्पादन में देश के 5 बड़े राज्य उत्तर प्रदेश 14.94, राजस्थान 14.63, मध्य प्रदेश 8.57, गुजरात 7.55 और आंध्रा प्रदेश का 7.01 फीसद यानि कुल 52.72 फीसद का योगदान है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today