सितंबर के आखिरी सप्ताह तक आमतौर पर मॉनसून की विदाई होने लगती है, लेकिन इस बार अभी भी कई राज्यों में जमकर बरसात हो रही है. मुंबई में खूब बारिश देखी जा रही है. यहां शुक्रवार 27 सितंबर को भी बारिश का अलर्ट है. लेकिन इसके साथ कई राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह मौसम सुहाना बना हुआ है.