देश के अलग–अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए शीतलहर, घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. दक्षिण और मध्य भारत के कुछ राज्यों में जहां ठंड बढ़ेगी, वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा. 14 से 16 तारीख के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत ज़्यादा संभावना है, और 14 और 15 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा रहेगा. वीडियो में देखें देशभर में कैसे रहेगा मौसम का हाल.