मौसम विभाग ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर रहेगा. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में चल रही हवाएं दो दिन बाद शांत होंगी. मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 10 से 14 फरवरी तक हल्की बारिश होने की संभावना है. देश के मध्य भागों पर एक ट्रफ/चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की वर्षा की भविष्यवाणी की गई है.