पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक बार फिर बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है क्योंकि 29 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इसके असर से हिमालय में एक बार फिर बर्फबारी होगी. इसके अलावा इससे सटे मैदानी इलाकों में एक से चार मार्च तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, देश में आने वाले दिनों में मौसम संबंधी घटनाओं का दौर देखा जा सकता है. मध्य भारत में 26 और 27 फरवरी को बारिश, तूफान और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके साथ ही ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई है जो कई जिलों में महत्वपूर्ण मात्रा में दर्ज की गई है.