मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में मार्च महीने में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने दो मार्च को राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पश्चिम के जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया है. जबकि तीन मार्च को दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. इन इलाकों में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया है. इन दो दिनों के दौरान बारिश को लेकर जिलों की बात करें तो पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज और जहानाबाद शामिल है.