देश के कई हिस्सों में 42°C से ज्यादा तापमान है. यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी रहेगी. मॉनसून की बात करें तो सामान्य से ज्यादा रफ्तार में आगे बढ़ रहा मॉनसून. केरल, पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून एक साथ आया था. वहीं असम, मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अब तक देशभर में सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है