पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 3-4 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के आने की संभावना बन रही हैं. अगले 10 दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) होगी. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट हो सकती है. जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी. बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम भी बनने वाला है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना.