भारत के कई राज्यों, खासकर पहाड़ी राज्यों में इस बार मॉनसून ने जमकर कहर ढाया है . ऐसे में मौसम विभाग ने इसकी वापसी को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 15 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू कर सकता है. उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर हल्का हो गया है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की बौछारें देखने को मिल रही हैं.