देशभर के मौसम को लेकर अपडेट...देशभर के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश का सिलसिला जारी है. इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं रही. यहां भी जमकर बरसात हुई. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से दिल्ली में भी जल जमाव हो गया. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत और भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज दिल्ली में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी.