देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पश्चिम और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चपेट में है, जहां सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में सड़क पर चलना तक मुश्किल हो रहा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भी यही हाल देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर भारत में फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और ओडिशा के कई इलाकों में शीतलहर का दौर जारी रह सकता है. वहीं राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी ठंड का असर देखने को मिल सकता है.