देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्ली में रुक-रुक हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. आज भी दिल्ली के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. लेकिन पूरे एनसीआर में अभी लोगों को उमस से कोई राहत नहीं दिख रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अभी मॉनसून का झुकाव दक्षिण के तरफ ज्यादा है, जिसकी वजह से केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है.