उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना जताई है.