भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD अपने बयान में कह चुका है कि भारत में ला नीना 2024 के अंत में या 2025 की शुरुआत में आ सकता है जिसका असर कम ठंड या देरी से आई ठंड के रूप में देखा जाएगा. इस तरह का प्रभाव भारत में देखा जा रहा है क्योंकि इस बार ठंड देर से शुरू हुई और तापमान में भी बहुत अधिक गिरावट नहीं है.