भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत के क्षेत्रों में 7 अप्रैल तक गरज चमक के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है. अपने पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा है कि 3 से 5 अप्रैल तक मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि इस हफ्ते के अंत तक देश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश जारी रहेगी.