मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD ने बताया कि पहाड़ी राज्यों में बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर में बिजली और गरज के साथ बारिश का अनुमान है. वहीं इसी से सटे हिमाचल प्रदेश में भी IMD ने बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल के अधिकतर इलाकों में बिजली और गरज के साथ बारिश गिर सकती है. कुछ तटीय राज्यों में भी बारिश होने के चांस हैं. बाकी देश के अन्य राज्यों में मौसम सामान्य रहने वाला है. बारिश को लेकर जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में अलर्ट दिया गया है. वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिल नाडु में भी बारिश के आसार बन रहे हैं.