मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए शीतलहर, घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. खासतौर पर दक्षिण भारत, उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज चुनौतीपूर्ण बना रहने की संभावना है. उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है. उत्तर प्रदेश में आज और कल घना कोहरा रहेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में भी आज और कल सुबह के समय कोहरा रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 दिसंबर के बीच कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. ऐसे ही पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 15 से 19 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.