12-13 अप्रैल को एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में आंधी-तूफान की गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा में कुछ स्थानों पर 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 13 और 14 अप्रैल को जयपुर और भरतपुर डिवीजन में तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने कहा कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक था.