दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. एक विशेषज्ञ ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. पंजाब में अगले तीन दिनों के लिए 'कोल्ड वेव की वॉर्निंग इश्यू की गई है' जबकि हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी हुई है. दिल्ली में भी 5 तारीख तक तापमान गिरने और कुछ स्थानों पर शीत लहर की संभावना है.