देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर....देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.आईएमडी ने कहा, "आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज/बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण राज्य में कई जगहों पर जलभराव की खबर है.