आमतौर पर 17 सितंबर से मॉनसून की विदाई शुरू हो जाती है लेकिन इस बार फिलहाल बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आईएमडी ने 10 सितंबर तक के लिए बारिश का अपडेट जारी किया है. दिल्ली में भी 9 सिंतबर तक बारिश का अलर्ट है.