देशभर के मौसम को लेकर अपडेट....देश के मध्य भाग में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 16 नवंबर तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिम मध्य प्रदेश में भीषण शीतलहर के हालात रहेंगे, जबकि 16 नवंबर को भी ठंड का असर जारी रहेगा. बीते दिन कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है.