देशभर के मौसम को लेकर अपडेट....दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहने से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन भर बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. आज भी मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। तापमान में भी बदलाव के कोई आसार नहीं है.