IMD का मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है. मौसम विभाग ने देश के कई सारे राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक दक्षिण भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है. इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है. यहां बिजली और गरज के साथ बारिश हो सकती है. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्र में बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं उत्तरी और दक्षिणी कर्नाटक में भी येलो अलर्ट जारी है, यानी यहां भी बारिश का पूर्वानुमान है.