दिल्ली-एनसीआर में बारिश ना होने के चलते एक बार फिर उमस वाली गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. दिनभर तेज धूप निकलने की वजह से लोगों का पसीना निकल रहा है. बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. 5 सितंबर को एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन बादल छाए रहेंगे. हरियाणा में मॉनसून की गतिविधियां एक-दो दिन थमने के बाद फिर से बढ़ने की संभावना है.