मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि देश के पूर्वी और मध्य हिस्से में आंधी और बिजली के साथ बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि 16 मार्च से 18 मार्च के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और अरुणाचल प्रदेश में हल्की-मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई.