उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 जनवरी के बीच एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं, गरज-चमक और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.