देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर....पूरे देश में इन दिनों मॉनसून का दौर जारी है. इस दौरान कई राज्यों में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं. ये बारिश जहां एक ओर आम आदमी के लिए मुसिबत बनकर बरस रही है वहीं, दूसरी ओर खेती-किसानी के लिहाज से यह बारिश बेहद जरूरी भी है. दरअसल, इन दिनों उत्तर भारत में मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.वहीं, पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का क्रम जारी है.