देशभर के मौसम को लेकर अपडेट...पूरे देश में इन दिनों मॉनसून का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. अगले 24 घंटे के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना के कुछ हिस्से, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.