देश में भारी बारिश से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तब मॉनसून का सिलसिला अभी भी जारी है. खासतौर पर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में इस समय बारिश जमकर कहर ढा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहाड़ी राज्यों के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश और राजधानी दिल्ली में भी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि, ओडिशा में तूफानी बारिश की संभावना जताई गई है.