IMD ने उत्तर भारत के लिए बड़ा मौसम अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारतीय क्षेत्र में बारिश का एक नया दौर शुरू हो चुका है, जबकि पहाड़ी इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब के उत्तरी हिस्सों में भी तेज बारिश की आशंका है.