मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जारी बारिश अब मुसीबत का कारण बन गई है. बड़े पैमाने पर नुकसान भी हो रहा है. मुरैना जिले में भारी बारिश से तालाब का बांध टूट गया है, जिससे कई गांव संकट में घिर गए हैं. जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के सबलगढ़ में टोंगा तालाब है. यह तालाब 100 साल से ज्यादा पुराना है. इसका पानी खेतों से लेकर गांव तक पहुंच गया है और लगभग एक दर्जन गांव मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं.