देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. आईएमडी ने उत्तराखंड के कई जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. 11 अगस्त तक इसी तरह का मौसम जारी रहने की उम्मीद है. IMD के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून और पिथौरागढ़ सहित उत्तराखंड के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.