देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर....मॉनसून अब कुछ ही दिनों का मेहमान है लेकिन कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी है. इसी बारिश के बीच ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की. पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में पश्चिम और उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य और पूर्वी भारत में भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार आज से 11 सितंबर के बीच गुजरात क्षेत्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.