Monsoon की बारिश ने देशभर के राज्यों को भिगाया हुआ है. दिल्ली से लेकर बंगाल तक झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहते हैं. हालांकि देश के कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचाई है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बारिश से स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रदेश में हुई बारिश के कारण कई नदियों में जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. यहां पर भारी बारिश को देखते हुए लोगों को नदी, नाले और गड्ढों से दूर रहने के लिए कहा गया है.