देश के दक्षिणी राज्यों में जहां मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में लू ने तांडव मचा रखा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में गर्म हवाओं का एक नया दौर शुरू हो चुका है. IMD ने कहा कि अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में गर्म हवाओं से लेकर भीषण गर्मी की स्थिति बनेगी.