देश के अलग-अलग हिस्सों से अब मॉनसून की विदाई होने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पूरे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के बचे हुए हिस्सों से मॉनसून ने विदाई कर ली है. इसके अलावा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी मॉनसून की वापसी देखी गई है.