देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर.....देश के कई राज्यों में इस वक्त मॉनसून सक्रिय हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर मॉनसून जमकर बरस रहा. आईएमडी ने आज भी दिल्ली में बारिश की आशंका जताई है.